Advertisement

सासाराम:प्रदर्शन के दौरान अचानक हनुमान बने कांग्रेस विधायक! देखें तस्वीरें-SiyasiBaat

 केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि विधेयकों के विरोध में आज 08दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया था।यह आह्वान देश के अलग अलग किसान संगठनों द्वारा किया गया था।पंजाब हरयाणा के हजारों किसान बीते एक हफ्ते से दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में आंदोलन कर रहे हैं।सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद भी अबतक बात नहीं बन पाई है।किसान संगठन कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।

सासाराम में प्रदर्शन के दौरान सड़क पर बैठे विधायकगण

किसानों द्वारा भारत बंद को देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों का भरपूर समर्थन मिला।काँग्रेस, राजद,आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी सहित  दर्जनों दल के नेताओं ने भारत बंद में शामिल रहे।

रोहतास जिले के जिला मुख्यालय सासाराम में भी बंद का भरपूर असर रहा।काँग्रेस और राजद के कुल चार विधायक सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर प्रदर्शन में शामिल रहे।करगहर के काँग्रेस विधायक संतोष कुमार मिश्रा,चेनारी के विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, सासाराम के राजद विधायक राजेश गुप्ता और नोखा की विधायिक अनिता चौधरी घंटो तक सड़क पर अड़े रहे।इस दौरान बड़ी संख्या में महागठबंधन के समर्थक बंद को सफ़ल कराने में जुटे रहे।इनमें से ज्यादातर पार्टियों के कार्यकर्ता किसान या कृषि कार्य से जुड़े लोग थे।प्रदर्शन का नेतृत्व करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्रा करते हुए देखे गए।

करगहर विधायक ने बताया कि रोहतास जिला धान का कटोरा(Rice Bowl) कहा जाता है।इस जिले में धान का पैदावार बहुत अच्छी होती है।लेकिन किसानों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।तमाम सरकारी संस्थान एवं एजेंसियां निष्क्रिय हो चुकी है।किसान अपनी फसल औने पौने दाम पर बेचने पर मजबूर हैं।ऊपर से केंद्र सरकार ने तीन नए कृषि कानूनों (Farmers Act) को किसानों पर थोप कर,पूंजीपतियों को किसानों को शोषण करने का अवसर दे दिया है।सरकार ने MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य)को अघोषित तरीके से खत्म कर दिया है।सरकार को यह कानून वापस लेने पड़ेंगे।

 इसे भी पढ़े: करगहर में देर रात तक जनसम्पर्क कर रहे हैं कांग्रेस उम्मीदवार,बोले जनता लड़ रही है चुनाव

जब अचानक हनुमान बने कांग्रेस विधायक(Congress MLA of Kargahar)

धरना प्रदर्शन के दौरान करगहर विधायक अचानक एक धान लदे ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़ गए और उन्होंने अपने सर पर धान की एक बोरी उठा लिया।उक्त बोरी की वजन लगभग 50 किलो होगी।उनके इस अंदाज को देखकर कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था।जिंदाबाद के नारे से पूरा चौराहा गूंज रहा था।


धान की बोरी सर पर उठाकर प्रदर्शन करते हुए करगहर विधायक

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Rohtas) के नेता भी बंद में रहे शामिल

आज के बंद में रोहतास आम आदमी पार्टी के नेता भी सड़क पर मोर्चा संभाले हुए थे।जिला प्रभारी गुलाम कुन्दनम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता और नेता पार्टी के झंडा बैनर के साथ पोस्ट ऑफिस पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते नजर आए।विदित हो कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( CM Of Delhi) ने आंदोलन कर रहे किसानों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई है।पार्टी के कई विधायक लगातार फल एवं अन्य खाद्य सामग्री किसानों तक पहुंचा रहे हैं।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद सिंधु बॉर्डर जाकर किसानों से मिले थे।वहीं आज खबरें आ रही हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट कर दिया गया था।
बंद में शामिल आप नेता





Reports by Team SiyasiBaat.in 


बिहार के सियासत की बातें जानने के लिए हमारे वेबसाइट Siyasi Baat पर जरूर विजिट करें।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment