बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंत्रिमंडल बैठक में आज 26 दिसंबर को एकमात्र एजेंडा पर मुहर लगाई गई है।कैबिनेट मीटिंग में बिहार में 103 नए नगर पंचायत और 08 नए नगर परिषद के गठन के लिए मंजूरी मिल गई है।इसके अलावा 32 नगर पंचायत को नगर परिषद में उत्क्रमित किया गया है। बैठक में 05 नगर परिषद को नगर निगम में अपग्रेड किया गया है।
नगर परिषद से नगर निगम बने (Nagar Parishad Upgraded to Nagar Nigam In Bihar)- नगर निगम सासाराम
- नगर निगम समस्तीपुर
- नगर निगम बेतिया
- नगर निगम मधुबनी
- नगर निगम मोतिहारी
राज्य में अब नगर निगम क्षेत्रों की संख्या बढ़कर कुल 17 हो जाएगी
नगर परिषद जिनके क्षेत्र विस्तार को भी स्वीकृति मिली
- नगर निगम बिहारशरीफ
- नगर परिषद मसौढ़ी
- नगर परिषद खगड़िया
- नगर परिषद सिवान
- नगर परिषद शेखपुरा
- नगर परिषद बीहट
- नगर परिषद बरबीघा
- नगर परिषद डुमरांव
- नगर परिषद हाजीपुर
- नगर परिषद बक्सर
- नगर परिषद सुल्तानगंज
- नगर परिषद नवादा
नवगठित नगर पंचायत की सूची (Newly Constituted Nagar Panchayat in Bihar)
बिहार में ऐसे बहुत अनुमंडल मुख्यालय थे जो पंचायत के अधीन थे।दर्जनों प्रखंड मुख्यालय थे जिनकी आबादी तेजी से बढ़ी थी,गैर कृषि कर्मियों की संख्या भी अधिक थी लेकिन फिर भी पंचायत के अधीन थे।नगर निकायों के गठन से बिहार में शहरी जनसंख्या की बढ़ोतरी होगी,ऐसा सरकार का मानना है
चुकी अप्रैल मई में पंचायत चुनाव होना है।ऐसे में यह जरूरी था कि नगर निकायों के गठन को मंजूरी जल्द ही मिले।शायद इसलिए सरकार ने ततपरता दिखाते हुए स्वीकृत कर दिया है।
सभी नवगठित नगर पंचायत एवं नगर परिषद में अब पंचायत चुनाव नहीं होगी।ऐसे में चुनावी तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को निराशा हाथ लगी है।
बिहार के 08 नए नगर परिषद (08 New Nagar Parishad of Bihar)
पटना जिला: नगर परिषद बिहटा
नगर परिषद संपतचक
बेगूसराय जिला: नगर परिषद बरौनी
मधेपुरा जिला: नगर परिषद उदाकिशुनगंज
सुपौल जिला: नगर परिषद त्रिवेणीगंज
समस्तीपुर जिला: नगर परिषद ताजपुर
नगर परिषद शाहपुर पटोरी
लखीसराय जिला: नगर परिषद सूर्यगढ़ा
मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं
नगर निकाय बनने से स्थानीय लोगों को स्ट्रीट लाइट की सुविधाएं, साफ सफाई की सुविधा,ड्रैनेज सफ़ाई, पार्क,वाहन पार्किंग इत्यादि ढेर सारी सामुदायिक सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी।बिहार में शहरी आबादी महज 11 प्रतिशत ही है।लेकिन इन नए नगर निकायों के गठन होने से शहरी आबादी के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होगी।देश में शहरी जनसंख्या का औसत 31.16 प्रतिशत है
32 नगर पंचायतों को नगर परिषद् में बदला गया (32 Nagar Panchayats of Bihar upgraded in Nagar Parishad)
सहरसा जिले का सिमरी बक्तियारपुर,भागलपुर जिले का नौगछिया,नालंदा जिले के राजगीर, भोजपुर का पीरो, रोहतास का नोखा,गया जिले का बोधगया, शेरघाटी और टेकारी, पूर्वी चंपारण का चकिया, पश्चिम चंपारण में रामनगर, सीतामढ़ी जिले का जनकपुर रोड, बैरगिनिया, शिवहर जिले का शिवहर, बेगूसराय जिले का तेघड़ा, बलिया और बखरी,मुंगेर जिले का हवेली खड़गपुर और जमालपुर,वैशाली जिले का लालगंज, महुआ, नवादा जिले का वारसलीगंज व हिसुआ, मुजफ्फरपुर जिले के कांटी, मोतीपुर, साहेबगंज, पूर्णिया जिले के कसबा और बनमनखी, अररिया जिले के जोगबनी, गोपालगंज जिले के बरौली और मीरगंज, समस्तीपुर जिले के राेसड़ा और दलसिंहसराय, नगर परिषद् बनाया गया है
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
Blogger Comment
Facebook Comment