बिहार में आज मंगलवार को नितीश मंत्रिमंडल का विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) कर दिया गया है.भाजपा और जदयू से कुल 17 नए नेताओं ने मंत्री पद का शपथ ग्रहण कर लिया है.इससे पहले नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद का शपथग्रहण अपने 14 मंत्रियों के साथ किया था.जिनमे से एक मेवालाल चौधरी को बाद में इस्तीफा देना पड़ा था.
नए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब बिहार में मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल की संख्या अब 31 हो चुकी है.विदित हो की नियमानुसार विधानसभा के कुल सीट का 15 प्रतिशत मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.ऐसे में बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) के 243 सीटों पर 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं.लेकिन इस विस्तार के बाद भी 5-6 सीटें अभी भी मंत्रिमंडल में रिक्त रखी गई हैं.जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की सियासी हलचलों के मुताबिक अन्य नेताओं को भी बाद में मौका मिल सकता है.
राजभवन (Governor House) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फग्गू चौहान ने समस्त मंत्रियों को शपथ दिलाया है.इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (CM Nitish Kumar) समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इस मंत्रिमंडल विस्तार की सभी बड़ी बातें,आप निचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
मंत्रिमंडल की पूरी सूचि (Bihar Cabinet List)
- श्री नितीश कुमार - मुख्यमंत्री ,गृह,मंत्रिमंडल सचिवालय,निगरानी,निर्वाचन (अन्य जो किसी को आवंटित नहीं है)
- श्री तारकिशोर प्रसाद - उपमुख्यमंत्री,वित्त,वाणिज्य कर एवं नगर आवास विकास विभाग
- श्रीमती रेनू देवी - उपमुख्यमंत्री,आपदा प्रबन्धन ,पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछडा कल्याण विभाग
- श्री विजय कुमार चौधरी - शिक्षा विभाग,संसदीय कार्य विभाग
- श्री विजेंद्र प्रसाद यादव - उर्जा विभाग,योजना एवं विकास
- श्री अशोक चौधरी - भवन निर्माण
- श्रीमती शिला कुमारी -परिवहन विभाग
- श्री संतोष कुमार सुमन -लघु जल संसाधन,अनुसूचित जाती/जनजाति कल्याण
- श्री मुकेश सहनी -पशु एवं मतस्य संसाधन
- श्री मंगल पाण्डेय -स्वास्थ्य विभाग
- श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह -कृषि
- डॉ रामप्रीत पासवान -लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
- श्री जीवेश कुमार -श्रम संसाधन ,सुचना प्रौधोगिकी
- श्री रामसूरत कुमार -राजस्व एवं भूमि सुधार
- सैयद शहनवाज हुसैन -उद्योग विभाग
- श्री श्रवन कुमार -ग्रामीण विकास
- श्री मदन सहनी -समाज कल्याण
- श्री प्रमोद कुमार -गन्ना उद्योग ,विधि विभाग
- श्री संजय कुमार झा - जल संसाधन ,सुचना एवं जनसंपर्क विभाग
- श्रीमती लेशी सिंह -खाद्य एवं उपभोक्ता सरक्षण
- श्री नीरज कुमार सिंह -पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन
- श्री सुभाष सिंह -सहकारिता विभाग .
- श्री नितिन नवीन-पथ निर्माण
- श्री सुमित कुमार सिंह -विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी
- श्री सुनील कुमार -मध् निषेध ,उत्पाद एवं निबंधन
- श्री सम्राट चौधरी -पंचायती राज
- श्री नारायण प्रसाद-पर्यटन विभाग
- श्री जयंत राज -ग्रामीण कार्य
- श्री अलोक रंजन- कला संस्कृति एवं युवा
- मो. जमा खान -अल्पसंख्यक कल्याण
- श्री जनक राम -खान एव भूतत्व
पहले थे 14 मंत्री,अब हुए 31
पहले नितीश मंत्रिमंडल में कुल 14 लोगों ने मंत्री पद का शपथ लिया था जिसमें जदयू के 04,भाजपा के 07 ,वीआईपी कोटा से 01 और हम से 01 मंत्री बने थे.इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही अब 14 की संख्या बढकर 31 हो गई है.
भाजपा से 09 और जदयू के 08 विधायक बने मंत्री
आज के मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा कोटा से कुल 09 नेताओं ने मंत्री पद ग्रहण किया है जबकि जदयू कोटा से 08 नेताओं ने शपथ ग्रहण किया है.इस विस्तार में मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी (VIP) और जीतन राम मांझी की पार्टी हम (HAM) से किसी को भी जगह नहीं मिला है.
शहनवाज हुसैन ने उर्दू में तो संजय झा ने मैथिली में लिया शपथ
नवनिर्वाचित भाजपा के विधान पार्षद सहनवाज हुसैन ने आज मंत्री पद का शपथ उर्दू भाषा में लिया है.वहीँ दूसरी तरफ विधायक संजय झा ने भी आज मैथिली में अपना शपथ पत्र पढ़ा है.
नए मंत्रिमंडल विस्तार में यादव और भूमिहार समाज को नहीं मिली जगह
बेहद दिलचस्प बात यह है की इस मंत्रिमंडल विस्तार में यादव समाज से किसी नेता को जगह नहीं दिया गया है.हालाकिं इससे पहले के मंत्रिमंडल में जदयू के तरफ से सुपौल के विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव को उर्जा,उत्पाद ,निबंधन एवं योजना विकास विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी ,लेकिन अब नये विस्तार के बाद उनके पास सिर्फ उर्जा और योजना विकास विभाग रह गया है.इसके अलावें भूमिहार समाज से किसी को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिया गया है.
बसपा छोड़ जदयू में शामिल हुए विधायक को मिला अल्पसंख्यक कल्याण
महज हफ्ता भर पहले कैमूर जिला के चैनपुर विधानसभा से निर्वाचित बसपा के एकलौते विधायक जमा खान ने जदयू ज्वाइन कर लिया था,जिन्हें इस मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है.हालाकिं जदयू में जाते ही यह स्पष्ट हो गया था की जमा खान का मंत्री बनना तय हो गया है.
सुशांत राजपूत के भाई भी बने मंत्री
दिवंगत फिल्म अभिनेता के भाई नीरज कुमार बबलू को भी नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.श्री नीरज कुमार बबलू को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री बनाया गया है.
नए मंत्रिमंडल का जातीय समीकरण
मुसलमान -02
राजपूत -04
कुशवाहा -02
ब्राह्मण -02
अतिपिछडा -03
दलित-02
कुर्मी-01
कायस्थ-01
Report By: Team Siyasibaat.in
Blogger Comment
Facebook Comment