Advertisement

क्या है कोरोना वायरस (Covid) के लक्षण,कैसे करें बचाव और ईलाज? पूरी जानकारी यहाँ से लें- Siyasi Baat

आज पूरी दुनिया में कोरोना का संक्रमण फ़ैल चूका है.यह महामारी अब विश्वमारी का रूप ले लिया है.आज इस लेख के माध्यम से आप सभी को कोरोना वायरस से जुडी हर जानकारी प्राप्त होगी.तो आइये जानते हैं,कहाँ से और कब शुरू हुआ था यह संक्रमण.



कोरोना वायरस की उतपत्ति/ Origin of Corona

वर्ष 2019 के मध्य दिसंबर में चीन के वुहान शहर में पहली बार इस संक्रमण को देखा गया था.इसलिए इसका नाम Covid-19 पड़ा.बहुत से लोगों को अचानक से निमोनिया होने लगा,फिर पता चला की लगभग सभी पीड़ित व्यक्ति वुहान के सी फ़ूड मार्केट में मछली का व्यापार करते थे .बाद में चीनी वैज्ञानिकों ने एक नए वायरस की पहचान किया जिसे 2019-nCoV दिया गया.धीरे धीरे इस वायरस ने पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया है.


कोरोना वायरस का नाम/ Name of Covid-19

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation ) ने कोरोना वायरस के महामारी को नया नाम Covid-19 दिया.इस covid से अबतक दुनिया में 15,002,567 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि लगभग 50,34,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना के शुरूआती लक्षण 

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में आम तौर पर:

  • तेज बुखार 
  • खांसी 
  • जुकाम 
  • गले में खरास 
  • साँस लेने में तकलीफ होना 
  • तेज सर दर्द  इत्यादि लक्षण देखने को मिलते हैं.
हालाकि वर्तमान में कोरोना के कुछ नए लक्षण भी लगातार सामने आ रहे हैं जैसे :
  • जीभ पर धब्बे और सुजन का उभरना 
  • स्किन पर लालिमा 
  • स्किन पर जलन 
  • पांव के तलवों में जलन 
  • पैरों के तलवे में सुजन 
  • स्किन अलर्जी 
  • डायरिया 
  • उल्टी
  • दस्त 
  • अपचपेट दर्द 
  • बहती हुई नाक 
  • सुखी खांसी 
कोरोना वायरस के कुछ सामान्य लक्षण भी हैं,अगर दिखाई दे तो तुरंत जाँच करवाएं;
  • शरीर में दर्द एवं पीड़ा 
  • गले में खरास 
  • दस्त लगना 
  • आँख आना 
  • सरदर्द 
  • स्वाद और गंध का चले जाना 
  • पैर की उँगलियों में चुभन 
अब बात करते हैं कोरोना के गंभीर लक्षण,जिसके सामने आने के बाद तुरंत अस्पताल की जरूरत पड़ सकती है;
  • साँस लेने में तकलीफ
  • ऑक्सीजन लेवल का गिरना 
  • सीने में दर्द 
  • बोलने चलने फिरने में परेशानी 
  • शारीर का टूटने लगना 

कोरोना से बचाव कैसे करें?/How to Save life from Covid-19
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना अनिवार्य है.यह वायरस गले और स्वांस नली पर हमला करता है.जिससे साँस रुक जाती है और मरीज की मौत हो जाती है.इससे बचाव के लिए :
  • मास्क से नाक और मुंह को ढंक कर रखें 
  • छूने से संक्रमण न बढे इसके लिए बराबर हाथ धोते रहे या Sanitizer का उपयोग करते रहें 
  • भीड़ भाड़ से बचें 
  • अनावश्यक घर से बाहर न निकलें 
  • अगर जरा भी कोई लक्षण दिखें तो तुरंत जाँच करा कर पुष्टि करें 
  • ठंडा पानी नहीं बल्कि गर्म पानी पिएँ 
कोरोना का घरेलु टेस्ट कैसे करें 
  • सबसे पहले कोई सुगंधित फुल लें और उसे सूंघे,अगर उसकी खुशबू मिले तो मानकर चलें की आप कोरोना से संक्रमित नहीं हैं 
  • इसके बाद कोई मीठा चीज अथवा गुड़ खाकर देखें,अगर जीभ पर मीठा का स्वाद आये तो समझें की आप कोरोना से संक्रमित नहीं हैं 
  • 30 सेकेण्ड तक साँस रोककर देखें अगर साँस रोकने में असमर्थ हैं तो आप कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं.
कोरोना का घरेलु उपचार 
  • अगर आप कोरोना से संक्रमित हो जाएँ तो ठंडा खाना या पानी का सेवन बंद कर दें.सिर्फ गर्म पानी पियें.
  • गले में खरास के लिए काली मिर्च को चूसें,दिनभर में कम से कम 5-6 गोली 
  • बुखार होने पर पेरासिटामोल का टेबलेट लें 
  • विटामिन सी और जिंक की गोली का सेवन करें 
  • गर्म पानी में निम्बू का रस डालकर पियें 
  • Oxymeter की सहायता से आक्सीजन लेवल नापते रहें 
  • तुलसी-अदरक-गोलकी-गुड़-दालचीनी-लौंग-इलायची का काढ़ा पिते रहें 
  • रात में हल्दी दूध का सेवन करें 
  • इमूनिटी बढ़ाने के लिए पौष्टिक और शाकाहारी भोजन का सेवन करें 

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment