Advertisement

ब्राह्मणों के खिलाफ भाषण देकर बुरे फंसे चेनारी विधायक ललन पासवान,अब सोशल मीडिया पर सुन रहे हैं गालियाँ-Siyasi Baat

रोहतास के चेनारी विधानसभा से विधायक ललन पासवान आजकल सोशल मीडिया साइट्स पर खूब गालियाँ सुन रहे हैं.यह गालियाँ उनको इसलिए दी जा रही हैं क्यूंकि उनकी एक विडियो तेजी से वायरल हो गई है जिसमें वो ब्राह्मण और ब्राह्मणवाद के खिलाफ भाषण देते दिखाई दे रहे हैं.आज उस मामले की पूरी पड़ताल आपको बताते हैं.


दरअसल यह पूरा मामला पिछले वर्ष आंबेडकर जयंती का है.14 अप्रैल 2018 को पटना में भीम आर्मी के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चेनारी के विधायक ललन पासवान ने ब्राह्मणवाद के खिलाफ जमकर हमला बोला था,ब्राह्मणवाद को खत्म करने के लिए दलितों को एकजुट करने का आह्वान किया था.उस कार्यक्रम बोलते वक्त उनके बगल में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमर आज़ाद भी खड़े दिखाई दे रहे हैं.Youtube पर एक चैनल द्वारा उनके भाषण का यह विडियो पिछले वर्ष ही अपलोड हो गया था लेकिन दुर्भाग्य से यह विडियो उस क्षेत्र के लोग नहीं देख पाए थे जहाँ से वो विधायक हैं.अब इस चुनावी माहौल में उनका यह ब्राह्मण विरोधी विडियो उनके क्षेत्र में वायरल हो गया है साथ ही साथ चर्चा का विषय बना हुआ है और विधायक जी के लिए फजीहत भी.



रोहतास जिला का चेनारी विधानसभा सुरक्षित सीट है तथा यह सीट ब्राह्मण बाहुल्य है.इस सीट पर कौन विधायक होगा यह ब्राह्मणों का वोट ही तय करता है.ऐसे में विधायक जी का ब्राह्मण विरोधी भाषण ने उनके राजनितिक करिअर पर संकट खड़ा कर दिया है.क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के नौजवान इस विडियो के सामने आते ही भड़क उठे,फेसबुक पर विधायक जी का विडियो शेयर करके लोग अपनी तीखी प्रतिक्रिया देने लगे.

आज के टेक्नोलॉजी के ज़माने में महज दिनभर में यह खबर और विडियो लोगों के मोबाइल पर तैरने लगा.विधायक जी के जानने वाले उनसे फोन पर संपर्क करने लगे तो उन्होंने ने कहा की मुझे ऐसे किसी विडियो की जानकारी नहीं है.फिर अगले दिन से विधायक जी ब्राह्मणवाद की नई परिभाषा गढ़ने लगे,अपने समर्थकों को फोन पर ब्राह्मणवाद का व्याख्या बताने लगे लेकिन इस बचाव से चेनारी विधानसभा के ब्राह्मणों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

चेनारी के सवर्ण संघर्ष समिति के एक सदस्य ने बताया की "ललन पासवान को हमलोगों ने चंदा देकर चुनाव लडवाया,अपनी गाड़ियों से प्रचार कराया और विधायक बनवाया उसका नतीजा ऐसा होगा हमलोगों ने सोचा नहीं था.लेकिन अब इस आदमी ने सोंचने को मजबूर कर दिया है.हमलोग प्रतीक्षा कर रहे हैं की कब ललन क्षेत्र में आयें."

इस चुनावी माहौल में ललन पासवान का विडियो ने चुनावी सरगर्मी को धार दे दिया है.अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा की इस मुसीबत से ललन पासवान कैसे निकलते हैं.क्या उनकी सफाई से ब्राह्मण समाज उन्हें माफ़ कर देगा या यह उनके राजनितिक करियर की सबसे बड़ी भूल साबित होगी ?








SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment