प्रथम चरण के नामांकन में सिर्फ एक दिन शेष बचा है।महागठबंधन के सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दिया है।
आज कांग्रेस पार्टी ने भी प्रथम चरण के अपने 21 उम्मीदवारों की आधिकारिक लिस्ट जारी कर दिया है।हालांकि सभी उम्मीदवार सिम्बल प्राप्त कर चुके हैं।कइयों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है।
उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक ने जारी किया है।जिसमें 21 विधानसभा के नाम और प्रत्याशीयों के नाम दिए गए हैं।
इस सूची के मुताबिक कहलगांव से शुभानंद मुकेश, सुल्तानगंज से ललन यादव, अमरपुर से जितेंद्र सिंह, जमालपुर से डॉ अजय कुमार सिंह, लखीसराय- अमरेश कुमार अनीश, बरबीघा से गजानंद शाही, बाढ़- सत्येंद्र बहादुर, बिक्रम सिद्दार्थ सौरभ, बक्सर से मुन्ना तिवारी और राजपुर से विश्वनाथ राम को उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने करगहर से रोहतास जिलाध्यक्ष संतोष मिश्रा को टिकट दिया है,चेनारी से मुरारी प्रसाद गौतम,चैनपुर से प्रकाश कुमार सिंह,कुटुंबा से राजेश राम,औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह,गया सदर से अखौरी ओंकार नाथ,टेकारी से सुमंत कुमार,वजीरगंज से शशि शेखर सिंह,हिसुआ से नीतू कुमारी,वारसलीगंज से सतीश कुमार सिंह और सिकन्दरा से सुधीर कुमार को टिकट दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment