Advertisement

मीरा के पास 40 करोड़ का घर है, छेदी के पास रायफल,रिवाल्वर और दो नाली बंदूक भी है - SiyasiBaat

सासाराम लोकसभा सीट पर दोनों दिग्गजों ने अपना अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.कांग्रेस से मीरा कुमार और भाजपा से छेदी पासवान ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में घोषित किये गये सम्पत्ति का विश्लेषण हमारी टीम ने किया तो बहुत सारी चीजें सामने निकल कर आ गईं जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
जानिए क्या क्या है पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पास 
नगद कैश : 350000
फिक्स्ड डिपाजिट: 11473621 (Indian Overseas Bank)
बचत खाता में: A/c No.-026501000001579 (Indian Overseas Bank) Available Balance: 1931360.80
                       A/c No. - 026501000007971 (Indian Overseas Bank) Available Balance : 339037.59
                       A/c No. - 50100136044723 (HDFC Bank) Available Balance: 38165.00
                       A/c No. - 9413158605 (Kotak Mahindra Bank) Available Balance : 205687.00
चालू खाता में: A/c No. - 026502000002357 (Indian Overseas Bank) Available Balance :238.00
                      A/c No. - 0265010000010592 (Indian Overseas Bank) Available Balance: 244.23
शेयर : SBI का 450 शेयर जिसकी कीमत 7 लाख 46 हजार 100 रुपया है.
           इंडियन ओवरसीज बैंक का 500 शेयर जिसकी कीमत 24475 रुपया है.
म्यूच्यूअल फण्ड: 21 लाख 88 हजार 508 रुपया है
स्वास्थ्य बिमा: 5 लाख का स्वास्थ्य बिमा है
गहना: सोना हीरा समेत कुल साढ़े तीन लाख का गहना है
आवासीय घर/मकान: पटना में मकान है जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ है
चंदवा में मकान है जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ है
दिल्ली में एक मकान की कीमत 24 करोड़ 6 लाख से ऊपर है
दिल्ली में एक और प्लाट है जिसकी कीमत 11 करोड़ 17 लाख से ज्यादा है

वहीँ दूसरी तरफ मीरा कुमार के पति मंजुल के पास भी सम्पत्ति की बाढ़ है.चार लाख हाथ में नगद है तो वहीँ बचत खाता में 20 लाख से ऊपर है.दो गाड़ियाँ है जिनकी कीमत लगभग 28 लाख है.साढ़े तीन करोड़ से अधिक मूल्य की आवासीय भूखंड और मकान है.



जानिए छेदी पासवान के पास सम्पत्ति में क्या क्या है
छेदी पासवान के पास सवा दो लाख नगद कैश है,बैंक में नौ लाख से अधिक जमा है.दो गाड़ियाँ हैं जिनकी कीमत 17 लाख से अधिक है.25 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 80 हजार है.

कन्सेरवा मौजा में 34 डिसमिल जमीन है जिसकी कीमत साढ़े सात लाख से ज्यादा है.तकिया,सासाराम में एक मकान है.उनके पास एक रायफल एक रिवाल्वर और एक दो नाली बंदूक है.

जबकि पत्नी प्रेम्कली देवी के नाम पर पटना में एक मकान है जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ से ऊपर है.सिकरियां में तीन एकड़ 53 डिसमिल जमीन भी पत्नी प्रेमकलि देवी के नाम पर है.साथ ही साथ मुरादाबाद,डेहरी और बोध गया में भी जमीन है जिसकी कीमत करोडो में है.100 ग्राम सोना और ३०० ग्राम चांदी भी पत्नी के पास है.जबकि पत्नी के हाथ में साढ़े तीन लाख नगद है और बैंक खाते में लगभग बीस लाख रुपया जमा है.

छेदी पासवान की पत्नी एक कम्पनी में डायरेक्टर भी हैं जिसमें उनके तीनो बेटे भी डायरेक्टर हैं.लेकिन उस कम्पनी का जिक्र सांसद महोदय ने अपने सम्पत्ति के ब्यौरा में नहीं किया है.इस मामले की खुलासा भी हमारी टीम करेगी.
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment